: एमिटी विश्वविद्यालय हॉस्टल मे छात्रों के बीच मामूली बात को लेकर देर रात हुई लड़ाई, *चाकू लेकर मारने पहुंचे लोग, बचने के लिए छात्र ने दूसरे मंजिल की खिड़की से कूदने का किया प्रयास

Admin
Wed, Nov 20, 2024
लकी साहु
खरोरा |एमिटी यूनिवर्सिटी हॉस्टल में 16 नवंबर की देर रात दो बच्चों की आपस मे लड़ाई हो गई लड़ाई इतनी बढ़ गई की एक फैजल नामक लड़के ने रात के अंधेरे में एक छात्रों को मारा पीटा गया, कांच से चोटिल किया गया और छात्रावास म चाकू ी दिखाकर धमकाया गया था जिसके डर से छात्र हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर पहुँच वहाँ खिड़की से कूदने का प्रयास करने लगा जिसे उसके साथियो ने बचाया.वही घटना का वीडियो वाइरल होने के बाद सभी के संज्ञान मे आया और एबिवीपी व एनएसयुआई कार्यकर्ताओ ने इसका विरोध आज विश्वविद्यालय परिसर पर पहुँच कर किया जहाँ एबीवीपी प्रांत मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने बताया की उप निर्देशक एमिटी, बिमलेश चौहान, दोषी फैजल खान का बचाव करते दिखे व उनका पीड़ितों को खरी खोटी सुनाने का वीडियो भी सामने आया। श्री बिमलेश का आरोपी फैजल से सम्बंध असमान्य बताया जा रहा है जहाँ फैजल रात को जब छात्र बाहर नहीं जा सकते हैं, फैजल तब भी बिमलेश से मिलने जाया करता था.
वही मामले की गंभीरता को देख भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल मौके पर पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात कर डिन बिमलेश चौहान को निलंबित करवाया गया वही आरोपी फैजल के ऊपर भी कठोर कार्यवाही के बाद दोनों संगठन के लोगो ने आंदोलन खत्म किया. इस अवसर पर विधायक कार्यलय प्रभारी सुमित सेन, एनएसयुआई अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी,एबीवीपी के महामंत्री प्रथम राव मौजूद रहे.
वही अमिटी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शांतनु चौधरी ने कहा की वह मामले को निपटाने मे लगे हैं निपटाने के बाद ही कुछ बता पाएंगे.
विज्ञापन
विज्ञापन